13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अग्रिम कर भुगतान में बरते ईमानदारी : शेरपा

फोटो-11,12कैप्सन- कार्यशाला को संबोधित करते आयकर आयुक्त व उपस्थित कर दाताप्रतिनिधि, सुपौलआयकर विभाग सहरसा द्वारा स्थानीय व्यापार संघ भवन परिसर में मंगलवार को जागरूकता कार्यक्रम सह एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. अध्यक्षता कर रहे संयुक्त आयकर आयुक्त अंजु शेरपा ने अग्रिम कर से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला तथा कर दाताओं से […]

फोटो-11,12कैप्सन- कार्यशाला को संबोधित करते आयकर आयुक्त व उपस्थित कर दाताप्रतिनिधि, सुपौलआयकर विभाग सहरसा द्वारा स्थानीय व्यापार संघ भवन परिसर में मंगलवार को जागरूकता कार्यक्रम सह एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. अध्यक्षता कर रहे संयुक्त आयकर आयुक्त अंजु शेरपा ने अग्रिम कर से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला तथा कर दाताओं से अग्रिम कर भुगतान का आह्वान किया. कहा कि 10 हजार से अधिक राशि का कर भुगतान करने वालों को अग्रिम कर भुगतान करना होता है. जिसे तीन किस्तों में भुगतान करना होता है, इसमें देरी होने पर कर दाताओं को जुर्माना भी किया जाता है. कहा कि सरकार की सभी योजना हमारे कर भुगतान पर ही निर्भर करता है, इसलिए इसमें ईमानदारी बरतनी होगी. आयकर अधिकारी सुरेंद्र चौधरी व उमेश प्रसाद ने कहा कि सरकार द्वारा विकास कार्य योजनाओं के लिए राशि का बड़ा श्रोत आयकर है. सरकारी कर्मियों का आय स्पष्ट तौर पर सरकार के सामने होता है और उसी हिसाब से कर का निर्धारण किया जाता है. जबकि व्यवसायी व चिकित्सकों को कर भुगतान में अपने आय का स्वयं हिसाब लगाना होता है. इस अवसर पर व्यापार संघ अध्यक्ष अमर कुमार चौधरी, सचिव युगल किशोर अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष नागेंद्र नारायण ठाकुर, आइएमए अध्यक्ष डॉ जे लाल, सचिव डॉ बीके यादव, अधिवक्ता अनिल कुमार संथालिया, डॉ ओपी अमन, डॉ विजय अग्रवाल, उमेद जैन, मातादीन अग्रवाल, डॉ शांति भूषण, संतोष अग्रवाल आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें