महिला के साथ मरपीट व दुर्व्यवहार
वीरपुर. थाना क्षेत्र के बनैलीपट्टी पंचायत के बंगाली टोला वार्ड नंबर एक में होली के दिन एक महिला के साथ मारपीट व दुर्व्यवहार किया गया. इस बाबत पीडि़ता ने थाना को दिये आवेदन में गांव के महेश मरवैता, दिनेश मरवैता व तीन अन्य लोगों पर घर में जबरन घुसने व मारपीट का आरोप लगाया है. […]
वीरपुर. थाना क्षेत्र के बनैलीपट्टी पंचायत के बंगाली टोला वार्ड नंबर एक में होली के दिन एक महिला के साथ मारपीट व दुर्व्यवहार किया गया. इस बाबत पीडि़ता ने थाना को दिये आवेदन में गांव के महेश मरवैता, दिनेश मरवैता व तीन अन्य लोगों पर घर में जबरन घुसने व मारपीट का आरोप लगाया है. आवेदन में कहा गया है कि उक्त लोगों ने उसके पति को पीट कर बेहोश कर दिया और उसके कपड़े फाड़ डाले. घटना के बाबत कांड संख्या 32/15 दर्ज किया गया है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.