समस्या से रूबरू हुए विधायक
कुनौली. विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव ने निर्मली प्रखंड के सिकरहट्टा, दिघिया, सोनपुर, कमलपुर, ठेहो आदि क्षेत्रों का भ्रमण किया. इस दौरान लोगों से मिल कर उन्होंने उनकी समस्या जानी व निदान का आश्वासन दिया. इसके बाद जदयू प्रखंड अध्यक्ष नथूनी मंडल के आवास पर पत्रकारों से बातचीत के क्रम में आगामी विधानसभा चुनाव में एक […]
कुनौली. विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव ने निर्मली प्रखंड के सिकरहट्टा, दिघिया, सोनपुर, कमलपुर, ठेहो आदि क्षेत्रों का भ्रमण किया. इस दौरान लोगों से मिल कर उन्होंने उनकी समस्या जानी व निदान का आश्वासन दिया. इसके बाद जदयू प्रखंड अध्यक्ष नथूनी मंडल के आवास पर पत्रकारों से बातचीत के क्रम में आगामी विधानसभा चुनाव में एक बार फिर जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि जनता के लिए किया गया काम ही जीत का मूल मंत्र साबित होगा. मौके पर राम कुमार यादव, सुनील साह, दिनेश पासवान, राम प्रसाद कामत, भाईजी मंडल, हरे कृष्ण राम, शिव नारायण मंडल, विलक्षण मंडल, सत्य नारायण मंडल आदि मौजूद थे.