राजद ने लिया अध्यादेश के विरोध का निर्णय

फोटो -09केप्सन- बैठक में उपस्थित राजद कार्यकर्ता प्रतिनिधि, सुपौलराष्ट्रीय जनता दल जिला कार्यसमिति की बैठक रविवार को जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक यदुवंश कुमार यादव की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय में हुई. बैठक में संगठन की मजबूती पर विचार-विमर्श किया गया. इसके साथ ही केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित भूमि अधिग्रहण अध्यादेश का विरोध करने का निर्णय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2015 7:03 PM

फोटो -09केप्सन- बैठक में उपस्थित राजद कार्यकर्ता प्रतिनिधि, सुपौलराष्ट्रीय जनता दल जिला कार्यसमिति की बैठक रविवार को जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक यदुवंश कुमार यादव की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय में हुई. बैठक में संगठन की मजबूती पर विचार-विमर्श किया गया. इसके साथ ही केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित भूमि अधिग्रहण अध्यादेश का विरोध करने का निर्णय लिया गया. जिलाध्यक्ष ने अध्यादेश को शर्मनाक और किसान विरोधी बताते कहा कि केंद्र सरकार अध्यादेश के माध्यम से अपनी मनमानी करने पर तुली हुई है. राजद द्वारा इसका कड़ा विरोध किया जायेगा. श्री यादव ने कहा कि विरोध स्वरूप जिले के सभी प्रखंडों में 16 से 21 मार्च तक क्रमवार धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. 23 मार्च को डॉ राम मनोहर लोहिया की जयंती के अवसर पर जिला मुख्यालय में किसान मार्च व समाहरणालय द्वार पर एक दिवसीय महाधरना दिया जायेगा. धरना कार्यक्रम की सफलता को लेकर प्रत्येक प्रखंड में दो-दो पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गयी है. इस अवसर पर प्रो विजय कुमार यादव, प्रो राजेंद्र प्रसाद यादव, दिनेश प्रसाद यादव, अजय कुमार अजनबी, रामनाथ मंडल, मनोज कुमार यादव, रामसागर पासवान, तनवीर आलम, बालकृष्ण यादव, अनोज कुमार आर्य, जावेद रफीक, शायरा खातून, सुशील कुमार यादव, अशोक चौपाल, शकील अहमद, मोतीउर्रहमान खां, भागवत चौधरी, कृष्ण कुमार भार्गव, विजय कुमार यादव, छोटू यादव, दुखी लाल यादव, सूर्य नारायण यादव, शंभू चौधरी, मो जब्बार, आनंद मोहन झा, देव नारायण मंडल आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version