गुपचुप तरीके से सेविका चयन की शिकायत

सुपौल. त्रिवेणीगंज प्रखंड अंतर्गत डपरखा निवासी रीना कुमारी ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 62 पर सेविका के चयन में गड़बड़ी की शिकायत की है. दिये आवेदन में उन्होंने कहा है कि आम सभा द्वारा मेधा सूची में प्रथम स्थान रहने की वजह से उनका चयन सेविका के रूप में किया गया. बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2015 7:04 PM

सुपौल. त्रिवेणीगंज प्रखंड अंतर्गत डपरखा निवासी रीना कुमारी ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 62 पर सेविका के चयन में गड़बड़ी की शिकायत की है. दिये आवेदन में उन्होंने कहा है कि आम सभा द्वारा मेधा सूची में प्रथम स्थान रहने की वजह से उनका चयन सेविका के रूप में किया गया. बाद में डीपीओ द्वारा चयन रद्द कर नियम के विरुद्ध चयन का आदेश दिया गया. उक्त पद पर बिना आमसभा की सहमति के गुपचुप तरीके से सेविका का चयन कर लिया गया है. इस बाबत आवेदिका द्वारा दर्ज शिकायत के आलोक में निदेशक कल्याण, कोसी प्रमंडल सहरसा के कार्यालय में अपील वाद संख्या 262/14 प्रक्रियाधीन है. रीना ने त्रिवेणीगंज सीडीपीओ कार्यालय के प्रधान सहायक पर रिश्वत मांगने का भी आरोप लगाया है. साथ ही फर्जी तरीके से चयनित सेविका को चयन मुक्त करते हुए दोषी कर्मचारी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version