बीमा संशोधन कानून के विरोध में बीमा कर्मीयों ने किया हड़ताल
फोटो- 10कैप्सन- नारेबाजी करते बीमा कर्मीप्रतिनिधि, सुपौलअखिल भारतीय बीमा कर्मचारी संघ के आह्वान पर एलआइसी कार्यालय के कर्मी सोमवार को हड़ताल पर रहे. कर्मियों ने कार्य का बहिष्कार किया. निगम के सभी कर्मचारी संगठनों ने हड़ताल का समर्थन किया. संघ के स्थानीय अध्यक्ष कमल नारायण मल्लिक ने बताया कि बीमा कानून संशोधन विधेयक 2015 के […]
फोटो- 10कैप्सन- नारेबाजी करते बीमा कर्मीप्रतिनिधि, सुपौलअखिल भारतीय बीमा कर्मचारी संघ के आह्वान पर एलआइसी कार्यालय के कर्मी सोमवार को हड़ताल पर रहे. कर्मियों ने कार्य का बहिष्कार किया. निगम के सभी कर्मचारी संगठनों ने हड़ताल का समर्थन किया. संघ के स्थानीय अध्यक्ष कमल नारायण मल्लिक ने बताया कि बीमा कानून संशोधन विधेयक 2015 के प्रावधान जिसमें बीमा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की सीमा को 26 प्रतिशत से बढ़ा कर 49 प्रतिशत तक किये जाने की बात है, इस अधिनियम को वापस लेने की मांग के समर्थन में हड़ताल किया गया है. मौके पर विजय प्रकाश, लालेश्वर झा, मदन कुमार राम, योगेंद्र मरीक, अमित कुमार, मिथिलेश कुमार वर्मा आदि मौजूद थे.