प्रो रवींद्र चौधरी ने किया जिले का नाम रौशन

फोटो -3कैप्सन- रांची में मुख्यमंत्री रघुवर दास को पुस्तक भेंट करते प्रो रवींद्र चौधरी.प्रतिनिधि, सिमराहीराघोपुर प्रखंड के गणपतगंज निवासी प्रो रवींद्र कुमार चौधरी ने ‘झारखंड में मैथिली’ पुस्तक की रचना कर जहां जिले का नाम रोशन किया है, वहीं मैथिली की दशा व दिशा को भी रेखांकित किया है. प्रो चौधरी ने अपनी स्व रचित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2015 7:04 PM

फोटो -3कैप्सन- रांची में मुख्यमंत्री रघुवर दास को पुस्तक भेंट करते प्रो रवींद्र चौधरी.प्रतिनिधि, सिमराहीराघोपुर प्रखंड के गणपतगंज निवासी प्रो रवींद्र कुमार चौधरी ने ‘झारखंड में मैथिली’ पुस्तक की रचना कर जहां जिले का नाम रोशन किया है, वहीं मैथिली की दशा व दिशा को भी रेखांकित किया है. प्रो चौधरी ने अपनी स्व रचित पुस्तक ‘झारखंड में मैथिली’ मुख्यमंत्री रघुवर दास को रांची में भेंट किया .288 पृष्ठ की इस पुस्तक में झारखंड में मैथिली की स्थिति, मैथिली संस्थाओं के कार्य, मैथिली साहित्यकार, मैथिली विभूति पं विनोदानंद झा, मुक्केबाज अरुण मिश्रा, झारखंड आंदोलन में शहीद सदानंद झा, मैथिली आंदोलन समेत राज्य के कई नेताओं के मैथिली सेवा कार्य का वर्णन किया गया है. उनके लेखन की मुख्यमंत्री श्री दास ने सराहना की. प्रो चौधरी की इस कृति के लिए मैथिली साहित्यकार केदार कानन, अरविंद ठाकुर, शिक्षाविद प्रो विन्देव झा, समाजसेवी सचिन माधोगडि़या, प्रतापगंज प्रखंड प्रमुख रमेश प्रसाद यादव, सूर्य नारायण यादव, शिक्षक नेता सिकेंद्र प्रसाद यादव, सुमन कुमार पंकज, प्रमोद चौधरी आदि ने उन्हें बधाई दी है.

Next Article

Exit mobile version