वार्ड सदस्या पति ने जबरन किशोरी की मांग में भरा सिंदूर

छातापुर. भीमपुर थाना क्षेत्र के ठुठी पंचायत स्थित चैनपुर गांव में वार्ड सदस्य के पति ने एकतरफा प्यार में पागल होकर एक किशोरी को बंधक बना कर उसकी मांग में सिंदूर भर दिया. किशोरी के परिजनों ने जब किशोरी को छुड़ाना चाहा, तो आरोपी ने उनकी जम कर पिटाई की. पीडि़ता के बयान पर प्राथमिकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2015 8:04 PM

छातापुर. भीमपुर थाना क्षेत्र के ठुठी पंचायत स्थित चैनपुर गांव में वार्ड सदस्य के पति ने एकतरफा प्यार में पागल होकर एक किशोरी को बंधक बना कर उसकी मांग में सिंदूर भर दिया. किशोरी के परिजनों ने जब किशोरी को छुड़ाना चाहा, तो आरोपी ने उनकी जम कर पिटाई की. पीडि़ता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं महिला सामख्या के सदस्यों ने घटना के बाबत थाना परिसर में प्रदर्शन कर आरोपी की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की. सोमवार को किशोरी खेत की ओर गयी थी. वहां पहले से मौजूद तीन बच्चों के पिता वार्ड सदस्या के पति सकलदेव साह ने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. खुद को बचा कर पीडि़ता अपने घर पहुंची. सकलदेव भी पीछा करते हुए उसके घर में घुस गया और किशोरी को उठा कर अपने घर ले गया. फिर बंधक बना कर उसकी मांग में सिंदूर डाल दिया. विरोध करने पहुंचे किशोरी के चाचा की सकलदेव ने पिटाई की. दहशतजदा किशोरी मंगलवार को थाने पहुंची और मामला दर्ज कराया. किशोरी के पिता नहीं हैं और चाचा के संरक्षण में वह रहती है. दर्ज एफआइआर में पांच लोगों को नामजद किया गया है. घटना के बाद से जहां पीडि़त परिजन के घर दहशत का माहौल है, वहीं गांव में सन्नाटा है. थानाध्यक्ष शिव शंकर कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. नामजदों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी जारी है.

Next Article

Exit mobile version