सूअर से बच्चे व ग्रामीण परेशान

किसनपुर. प्रखंड के राजपुर पंचायत स्थित नेमनमा गांव के लोग सूअर से परेशान हैं. गांव में स्थित आंगनबाड़ी के बच्चे भी सूअर के भय से आतंकित रहते हैं. इसकी वजह यह है कि कुछ महादलित समुदाय के लोग गांव में स्थित एक मात्र पोखर के किनारे अपना घर बना रखे हैं और सूअर पालन करते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2015 6:02 PM

किसनपुर. प्रखंड के राजपुर पंचायत स्थित नेमनमा गांव के लोग सूअर से परेशान हैं. गांव में स्थित आंगनबाड़ी के बच्चे भी सूअर के भय से आतंकित रहते हैं. इसकी वजह यह है कि कुछ महादलित समुदाय के लोग गांव में स्थित एक मात्र पोखर के किनारे अपना घर बना रखे हैं और सूअर पालन करते हैं. ग्रामीणों ने इस परेशानी के बाबत जिला पदाधिकारी को आवेदन भेजा है. आवेदन में यह भी कहा गया है कि गांव के एकमात्र पोखर पर अब सूअरों का कब्जा है, जिससे नहाने-धोने से लेकर पूजा-पाठ तक में परेशानी होती है. ग्रामीणों का कहना है कि सूअर फसल को भी बरबाद कर देते हैं. शिकायत किये जाने पर सूअर पालकों द्वारा मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जाती है.

Next Article

Exit mobile version