साक्षरता महा परीक्षा आज, 3220 नवसाक्षर होंगे शामिल
छातापुर. राष्ट्रीय साक्षरता मिशन प्राधिकरण एवं मुक्त विद्यालयी संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में होने वाली बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा रविवार को होगी. केआरपी पूनम पाठक ने बताया कि साक्षर भारत मिशन के तहत रविवार को नवसाक्षरों की महापरीक्षा हो रही है. परीक्षा के सफल संचालन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हंै. महापरीक्षा में […]
छातापुर. राष्ट्रीय साक्षरता मिशन प्राधिकरण एवं मुक्त विद्यालयी संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में होने वाली बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा रविवार को होगी. केआरपी पूनम पाठक ने बताया कि साक्षर भारत मिशन के तहत रविवार को नवसाक्षरों की महापरीक्षा हो रही है. परीक्षा के सफल संचालन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हंै. महापरीक्षा में 3220 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इसके लिए प्रखंड क्षेत्र में कुल 27 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. पंचायत स्तर पर प्रेरक, संकुल समन्वयक एवं संबंधित पंचायत के मुखिया परीक्षा की निगरानी करेंगे. प्रखंड स्तर पर बीइओ लल्लू पासवान, केआरपी पूनम पाठक, लेखा पाल मनोज कुमार मुखिया को भ्रमण कर केंद्रों की निगरानी करने की जिम्मेवारी सौंपी गयी है.