सेविका चयन में बरती गयी अनियमितता
राघोपुर. आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका चयन में अनियमिता बरती जा रही है, यहां तक कि पोषक क्षेत्र निर्धारण में भी अनियमितता बरती जाती है. प्रखंड क्षेत्र के चंपानगर पंचायत में पिछड़े एवं अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र को अतिपिछड़ा बाहुल्य क्षेत्र बता कर सेविका का चयन कर दिया गया है. पोषक क्षेत्र निर्धारण में भौगोलिक स्थिति का भी ध्यान […]
राघोपुर. आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका चयन में अनियमिता बरती जा रही है, यहां तक कि पोषक क्षेत्र निर्धारण में भी अनियमितता बरती जाती है. प्रखंड क्षेत्र के चंपानगर पंचायत में पिछड़े एवं अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र को अतिपिछड़ा बाहुल्य क्षेत्र बता कर सेविका का चयन कर दिया गया है. पोषक क्षेत्र निर्धारण में भौगोलिक स्थिति का भी ध्यान नहीं रखा गया है. इस बात का खुलासा आइसीडीएस के जिला प्रोग्राम पदाधिकारी की जांच से हुआ है. चंपानगर पंचायत के अलहा वार्ड नंबर 09 निवासी रिंकु देवी ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी पर नियमों को ताक पर रख कर आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-283 के सेविका चयन में अनियमितता बरने जाने का आरोप लगाते हुए डीएम के पास सात अगस्त को परिवाद पत्र दाखिल किया. मामले में जिला पदाधिकारी के आदेश पर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ने सात अगस्त एवं 22 नवंबर को जांच की. 13 जनवरी को समर्पित जांच प्रतिवेदन में आरोप को सही पाते हुए केंद्र को निरस्त करने की अनुशंसा की गयी है. बावजूद इसके करीब दो माह से अधिक समय बीतने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.