सफाई कर्मियों ने किया प्रदर्शन, सड़क पर फेंका कचरा
फोटो -4, 5कैप्सन- सड़क पर फेंका गया कचरा व प्रदर्शन करते सफाई कर्मी प्रतिनिधि, सुपौलनगर परिषद द्वारा शहर की सफाई के लिए नियुक्त संवेदक इको स्मार्ट कंपनी की मनमानी के विरोध में सफाई कर्मियों ने रविवार को शहर की मुख्य सड़कों पर कचरा फेंक प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में शामिल सफाईकर्मी ठेकेदारी प्रथा बंद करो, संवेदक […]
फोटो -4, 5कैप्सन- सड़क पर फेंका गया कचरा व प्रदर्शन करते सफाई कर्मी प्रतिनिधि, सुपौलनगर परिषद द्वारा शहर की सफाई के लिए नियुक्त संवेदक इको स्मार्ट कंपनी की मनमानी के विरोध में सफाई कर्मियों ने रविवार को शहर की मुख्य सड़कों पर कचरा फेंक प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में शामिल सफाईकर्मी ठेकेदारी प्रथा बंद करो, संवेदक को हटाओ आदि नारे लगा रहे थे. कर्मियों ने बताया कि इको स्मार्ट कंपनी के प्रबंधक की मनमानी के कारण उन लोगों ने हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है. हाथों में झाड़ू लिए सफाई कर्मी लोहिया नगर चौक से स्टेशन चौक, महावीर चौक, हुसैन चौक होते हुए माल गोदाम पर पहुंचे. जहां बैठक कर आगे की रणनीति तैयार की गयी. इको स्मार्ट वेस्ट मेनेजमेंट कंपनी को शहर की सफाई का जिम्मा नगर परिषद द्वारा दिया गया है. इसके लिए नगर परिषद से कंपनी को प्रति माह भारी भरकम राशि का भुगतान किया जा रहा है. शुरू से ही कंपनी की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े होते रहे हैं. यही वजह है कि सफाई कर्मी भी कंपनी के रवैये से परेशान हो कर सड़क पर उतरने के लिए बाध्य हुए. हालांकि कंपनी के प्रबंधक देवाशीष मिश्रा ने दोपहर बाद सफाई कर्मियों के काम पर लौटने का दावा किया. पर, देर शाम तक शहर की सड़कों पर कचरे का अंबार लगा हुआ था.बिना बताये छुट्टी पर चले जाने के कारण कुछ नाराजगी थी. वार्ता के बाद सभी कर्मी वापस काम पर लौट आये हैं.देवाशीष मिश्रा, प्रबंधक, इको स्मार्ट कंपनी