श्रीराम सेना परिवार का गठन, विधानसभा चुनाव लड़ने का एलान

फोटो -17कैप्सन- बैठक में उपस्थित नवगठित पार्टी के सदस्य प्रतिनिधि, सुपौलजिला मुख्यालय स्थित गांधी मैदान में रविवार को एक नये राजनीतिक दल श्रीराम सेना परिवार का गठन हुआ. इस मौके पर बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे. बैठक में मुकेश कुमार को पार्टी का अध्यक्ष चुना गया. साथ ही विधानसभा चुनाव में सभी सीटों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2015 8:04 PM

फोटो -17कैप्सन- बैठक में उपस्थित नवगठित पार्टी के सदस्य प्रतिनिधि, सुपौलजिला मुख्यालय स्थित गांधी मैदान में रविवार को एक नये राजनीतिक दल श्रीराम सेना परिवार का गठन हुआ. इस मौके पर बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे. बैठक में मुकेश कुमार को पार्टी का अध्यक्ष चुना गया. साथ ही विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान किया गया. अध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा कि भ्रष्टाचार, सामंतवाद और आतंकवाद के खिलाफ पार्टी व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई लड़ेगी. पांच वर्ष की राजनीति से दूर प्रदेश की सूरत बदलने के लिए पार्टी प्रयास करेगी. सभी पार्टियां जाति और धर्म के नाम पर राजनीति करती हैं, जो अब नहीं चलेगा. चुनाव में उनकी पार्टी विशेष तौर पर उन मतदाताओं से मिल कर आग्रह करेगी, जो मतदान में नोटा बटन का इस्तेमाल करते हैं. पार्टी की मान्यता एवं अन्य औपचारिकता पूरी करने के लिए प्रयास आरंभ कर दिये गये हैं. सर्वसम्मति से मनीष कुमार सिंह सचिव, सोनू कुमार कोषाध्यक्ष बनाये गये.जबकि कार्यसमिति सदस्यों में आदर्श कुमार, राजेश कुमार, बंबू दास, आशीष सिंह, हरेराम साह, अनिल राज, सोनू सिंह, अरविंद सादा, खट्टर राम, रमण मंडल, शंभू कुमार, शत्रुघ्न मंडल, अमरेश कुमार सिंह, प्रमोद कुमार आदि का चयन किया गया.

Next Article

Exit mobile version