निर्माण में प्रयुक्त घटिया सामग्री बदली गयी

सिमराही. राघोपुर प्रखंड के पिपरा खुर्द एनएच 57 से किसान चौक एनएच 106 तक निर्माणाधीन सड़क में बरती जा रही अनियमितता का खुलासा प्रभात खबर द्वारा 10 मार्च को किया गया था.’रोक के बावजूद संवेदक ने कराया निर्माण कार्य’ शीर्षक से प्रकाशित खबर में बताया गया था कि पुल निर्माण में संवेदक सांई कंस्ट्रक्शन द्वारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2015 7:03 PM

सिमराही. राघोपुर प्रखंड के पिपरा खुर्द एनएच 57 से किसान चौक एनएच 106 तक निर्माणाधीन सड़क में बरती जा रही अनियमितता का खुलासा प्रभात खबर द्वारा 10 मार्च को किया गया था.’रोक के बावजूद संवेदक ने कराया निर्माण कार्य’ शीर्षक से प्रकाशित खबर में बताया गया था कि पुल निर्माण में संवेदक सांई कंस्ट्रक्शन द्वारा घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है. खबर प्रकाशित होने के बाद ग्रामीण कार्य विभाग हरकत में आया. वरीय अधिकारी के आदेश पर कनीय अभियंता विवेकानंद शर्मा ने निर्माण स्थल पर पहुंच कर निर्माण कार्य का जायजा लिया.जेइ ने पाया कि निर्माण में घटिया गिट्टी और सीमेंट का इस्तेमाल किया गया है. जेइ के आदेश पर निर्माण को तोड़ कर घटिया सामग्री को हटाया गया.उसके बाद जेइ की उपस्थिति में पुन: निर्माण कराया गया. स्थानीय राजेंद्र यादव, संतोष कुमार, सुनील कुमार, उपेंद्र प्रसाद आदि ने निर्माण पर संतोष व्यक्त किया है.

Next Article

Exit mobile version