बीएलओ की बैठक में बकाया मानदेय का उठा मुद्दा
फोटो -4कैप्सन- बैठक में उपस्थित अधिकारी व अन्यकिसनपुर . बीएलओ की प्रखंड स्तरीय बैठक मंगलवार को टीसीपी भवन में डीसीएलआर रोजी कुमारी की अध्यक्षता में हुई.बैठक में निर्वाचन संबंधी कार्यों की समीक्षा की गयी.डीसीएलआर सुश्री रोजी ने कहा कि मतदाता सूची में सुधार, नाम जोड़ने व हटाने आदि कार्यों के निबटारे हेतु निरंतर कार्य की […]
फोटो -4कैप्सन- बैठक में उपस्थित अधिकारी व अन्यकिसनपुर . बीएलओ की प्रखंड स्तरीय बैठक मंगलवार को टीसीपी भवन में डीसीएलआर रोजी कुमारी की अध्यक्षता में हुई.बैठक में निर्वाचन संबंधी कार्यों की समीक्षा की गयी.डीसीएलआर सुश्री रोजी ने कहा कि मतदाता सूची में सुधार, नाम जोड़ने व हटाने आदि कार्यों के निबटारे हेतु निरंतर कार्य की आवश्यकता है.उन्होंने बताया कि मतदाताओं का आधार कार्ड संख्या एवं मोबाइल नंबर अंकित करना अब अनिवार्य है.उन्होंने कर्मियों को प्रत्येक माह की 07 तारीख को प्रगति प्रतिवेदन प्रखंड कार्यालय में समर्पित करने का निर्देश दिया.मौके पर बीडीओ हुस्न आरा ने बीएलओ को कार्य में निष्ठा बरतने का निर्देश देते कहा कि लापरवाही की शिकायत मिलने पर संबंधित बीएलओ के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. बैठक के दौरान कर्मियों द्वारा पिछले बकाया मानदेय भुगतान की मांग की गयी. उन्होंने कहा कि वर्ष 2012-13 व 13-14 में बीएलओ द्वारा किये गये कार्य का भुगतान अब तक लंबित है. डीसीएलआर के आश्वासन के बाद कर्मी शांत हुए. बैठक में मो इसरारूल हक, सतंजीव झा, राज कुमार, योगेंद्र पासवान, मो सरफराज, मो हासीम, शत्रुघ्न पासवान, राजदेव राम, नागेश्वर राम, खुर्शीद आलम आदि मौजूद थे.