स्वच्छता रथ को किया गया रवाना
निर्मली . राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल एवं स्वच्छता जागरूकता सप्ताह के तहत अनुमंडल के दोनों प्रखंड निर्मली व मरौना में मंगलवार को पीएचईडी कनीय अभियंता भिखारी राम ने स्वच्छता रथ को रवाना किया. कनीय अभियंता श्री राम ने कहा कि रथ का उद्देश्य लोगों को शौचालय निर्माण के प्रति जागरूक करना है. इससे खुले में शौच […]
निर्मली . राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल एवं स्वच्छता जागरूकता सप्ताह के तहत अनुमंडल के दोनों प्रखंड निर्मली व मरौना में मंगलवार को पीएचईडी कनीय अभियंता भिखारी राम ने स्वच्छता रथ को रवाना किया. कनीय अभियंता श्री राम ने कहा कि रथ का उद्देश्य लोगों को शौचालय निर्माण के प्रति जागरूक करना है. इससे खुले में शौच की प्रथा पर अंकुश लग सके. उन्होंने बताया कि निर्मल बिहार मिशन 2022 के तहत प्रत्येक बीपीएल एवं एपीएल परिवारो को सहायता राशि के रूप में 12 हजार रुपये की राशि दी जाती है. रथ के प्रेरक द्वारा ऑडियो सिस्टम के जरिये लोगो को जागरूक किया जा रहा है. मौके पर रामचंद्र यादव,नीलेंदु कुमार पासवान ,श्याम किशोर भंडरी ,आशुतोष भारती आदि मौजूद थे.