पंचायती राज को कमजोर करने की साजिश : बलराम
फोटो- 9कैप्सन -बलराम सिंह यादव का फाइल फोटो सुपौल. पूर्व विधान पार्षद बलराम सिंह यादव ने कोसी प्रमंडल के सभी पंचायती राज जन प्रतिनिधियों के नाम खुला पत्र जारी कर आगामी विधान परिषद चुनाव में दल व जातिगत भावना से उपर उठ कर मतदान करने का आह्वान किया है.जारी विज्ञप्ति में उन्होंने कहा है कि […]
फोटो- 9कैप्सन -बलराम सिंह यादव का फाइल फोटो सुपौल. पूर्व विधान पार्षद बलराम सिंह यादव ने कोसी प्रमंडल के सभी पंचायती राज जन प्रतिनिधियों के नाम खुला पत्र जारी कर आगामी विधान परिषद चुनाव में दल व जातिगत भावना से उपर उठ कर मतदान करने का आह्वान किया है.जारी विज्ञप्ति में उन्होंने कहा है कि स्थानीय निकाय की चुनावी घोषणा के साथ ही विभिन्न दल व नेताओं द्वारा दलगत व जातीय आधार पर राजनीति प्रारंभ कर दी गयी है.उन्होंने कहा कि इस चुनाव में धन बल, बाहु बल एवं भ्रष्टाचार का खुल कर इस्तेमाल होता है, जिससे बचना आवश्यक है. जिला परिषद व अन्य आइबी पर सरकारी महकमे का कब्जा है.लिहाजा प्रतिनिधियों को होटल का सहारा लेना पड़ता है.श्री यादव ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते कहा कि 73 वां संविधान संशोधन को विकसित नहीं कर सरकार द्वारा पंचायती राज व्यवस्था को कमजोर करने की साजिश की जा रही है.कहा कि पंचायती राज के प्रतिनिधियों को पंचायतीराज का सपना साकार करने हेतु संघर्ष करना होगा. पूर्व एमएलसी ने विधान परिषद चुनाव में पंचायती राज कैडर के प्रतिनिधियों को ही चुनने की अपील की.