ऋण वसूली के लिए एसबीआइ ने चलाया अभियान

सुपौल . समय पर ऋण की राशि जमा नहीं करने वालों के विरुद्ध भारतीय स्टेट बैंक द्वारा कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है. इस कड़ी में कैश क्रेडिट खाता धारक विजय फर्नीचर के प्रोपराइटर विजय कुमार ठाकुर, एसआर ब्रिक्स के संजीव कुमार, गृह ऋण खाता धारक रवींद्र कुमार सिंह आदि कई अन्य खाता धारकों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2015 8:03 PM

सुपौल . समय पर ऋण की राशि जमा नहीं करने वालों के विरुद्ध भारतीय स्टेट बैंक द्वारा कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है. इस कड़ी में कैश क्रेडिट खाता धारक विजय फर्नीचर के प्रोपराइटर विजय कुमार ठाकुर, एसआर ब्रिक्स के संजीव कुमार, गृह ऋण खाता धारक रवींद्र कुमार सिंह आदि कई अन्य खाता धारकों की गिरवी अचल संपत्ति बैंक द्वारा जब्त की गयी है.जिसकी शीघ्र नीलामी प्रक्रिया प्रारंभ की जायेगी. एसबीआइ के मुख्य प्रबंधक श्री विकास ने जानकारी देते बताया कि इसके पूर्व भी बैंक ने स्थानीय अलका होटल, गणपति ब्रिक्स व श्रेयसी ट्रेडर्स की संपत्ति को अपने कब्जे में ले लिया है. सरफेसी एक्ट के तहत जब्त संपत्ति की नीलामी कर बकाया ऋण राशि (एनपीए) की वसूली की जायेगी.मुख्य प्रबंधक ने एनपीए खाता धारकों को चेतावनी देते कहा कि ऋण की राशि वसूली में किसी प्रकार की कोताही नहीं की जायेगी.उन्होंने ऋण धारकों को समय पर राशि का भुगतान करने की अपील की.

Next Article

Exit mobile version