भाजयुमो ने चलाया विशेष सदस्यता अभियान
फोटो- 13 – कैप्सन- स्टॉल पर सदस्यता ग्रहण करते युवा प्रतिनिधि, सुपौलसदस्यता अभियान को गति प्रदान करने के लिए मंगलवार को भाजयुमो द्वारा शहर में दो स्थानों पर स्टॉल लगा कर सैकड़ों युवाओं को पार्टी का सदस्य बनाया गया.भाजयुमो जिलाध्यक्ष गिरीश चंद्र ठाकुर के नेतृत्व में आयोजित इस अभियान के तहत मुख्यालय स्थित बीएसएस कॉलेज […]
फोटो- 13 – कैप्सन- स्टॉल पर सदस्यता ग्रहण करते युवा प्रतिनिधि, सुपौलसदस्यता अभियान को गति प्रदान करने के लिए मंगलवार को भाजयुमो द्वारा शहर में दो स्थानों पर स्टॉल लगा कर सैकड़ों युवाओं को पार्टी का सदस्य बनाया गया.भाजयुमो जिलाध्यक्ष गिरीश चंद्र ठाकुर के नेतृत्व में आयोजित इस अभियान के तहत मुख्यालय स्थित बीएसएस कॉलेज एवं लोहिया नगर चौक पर स्टॉल लगा कर सदस्य बनाया गया. इस अवसर पर भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने आम नागरिकों समेत डोर टू डोर संपर्क कर लोगों को संगठन से जुड़ने के लिए प्रेरित किया. मौके पर कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों को मोबाइल से मिस्ड कॉल कर सदस्य बनने की विधि भी बतायी गयी.जिलाध्यक्ष श्री ठाकुर ने बताया कि मोरचा द्वारा 16 से 18 मार्च तक जिले में विशेष सदस्यता अभियान चलाया गया है.यह अभियान बुधवार को भी जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि इस सदस्यता अभियान 31 मार्च तक जारी रहेगा. इस दौरान भाजयुमो द्वारा एक लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित है. इस अवसर पर भाजपा महामंत्री रणधीर ठाकुर, महिला मोरचा जिलाध्यक्ष रंजू झा, भायुमो महामंत्री राजधर यादव, उपाध्यक्ष अविनाश कुमार टोनू व प्रकाश झा, प्रभात विश्वास, गौरव झा, मिथिलेश यादव, जयंत कुमार मिश्र, मिथिलेश झा, भगवान चौधरी, विनित कुमार मिश्र, डॉ विमल कुमार यादव, सौरभ कुमार आदि मौजूद थे.