विधायक की भांजी का अपहरण!
फोटो-12कैप्सन- आरती की फाइल फोटो वीरपुर. जदयू विधायक अमला देवी की बहन की बेटी का सोमवार की सुबह अपहरण कर लिया गया. अपहृत 15 वर्षीय आरती सोमवार को कोचिंग में पढ़ने हेतु वीरपुर के लिए परमानंदनपुर गांव से निकली थी. आरती के पिता शैलेंद्र सरदार ने बताया कि सोमवार को 08 बजे घर से निकली […]
फोटो-12कैप्सन- आरती की फाइल फोटो वीरपुर. जदयू विधायक अमला देवी की बहन की बेटी का सोमवार की सुबह अपहरण कर लिया गया. अपहृत 15 वर्षीय आरती सोमवार को कोचिंग में पढ़ने हेतु वीरपुर के लिए परमानंदनपुर गांव से निकली थी. आरती के पिता शैलेंद्र सरदार ने बताया कि सोमवार को 08 बजे घर से निकली थी और वापस नहीं आयी. बताया कि गांव के कुछ लोगों ने पूर्व सरपंच ईसाक अंसारी के पुत्र मोइन अंसारी व उसके मित्र अरशद अंसारी को बाइक से आरती को ले जाते देखा. उन्होंने अंदेशा जताया है कि उक्त दोनों युवक द्वारा आरती का अपहरण किया गया है. मामले को लेकर श्री सरदार द्वारा वीरपुर थाना में आवेदन दिया गया है. थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि मामला दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.