बीएलओ की बैठक में मतदाता सूची शुद्धिकरण व प्रमाणी करण पर विमर्श

फोटो-07कैप्सन- बैठक में मौजूद बीडीओ व बीएलओसरायगढ़. प्रखंड कार्यालय स्थित टीसीपी भवन में बुधवार को बीडीओ वीरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में बीएलओ की बैठक हुई. बैठक में 41 निर्मली विधानसभा क्षेत्र के 77 मतदान केंद्र के बीएलओ ने हिस्सा लिया. बैठक में राष्ट्रीय मतदाता सूची के शुद्धि करण व प्रमाणी करण कार्यक्रम के क्रियान्वयन पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2015 8:03 PM

फोटो-07कैप्सन- बैठक में मौजूद बीडीओ व बीएलओसरायगढ़. प्रखंड कार्यालय स्थित टीसीपी भवन में बुधवार को बीडीओ वीरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में बीएलओ की बैठक हुई. बैठक में 41 निर्मली विधानसभा क्षेत्र के 77 मतदान केंद्र के बीएलओ ने हिस्सा लिया. बैठक में राष्ट्रीय मतदाता सूची के शुद्धि करण व प्रमाणी करण कार्यक्रम के क्रियान्वयन पर विमर्श हुआ. बैठक में जागरूकता समूह का गठन, मतदाताओं को आधार कार्ड व मोबाइल नंबर से जोड़ने सहित दो जगहों पर दर्ज नामों को हटाने का दिशा-निर्देश दिया गया. स्वच्छ व प्रमाणीकरण निर्वाचक सूची का निर्माण हो सके. बीडीओ श्री कुमार सभी बीएलओ को निर्देश दिया कि अपने-अपने मतदान केंद्र की गहन जांच कर शेष बचे दोहरी प्रविष्टि को अविलंब हटाये. मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य 2015 के तहत नये सम्मिलित मतदाताओं का पहचान पत्र तीन दिनों के अंदर वितरण करने का निर्देश दिया गया. निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने वाले बीएलओ पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. बैठक में नित्यानंद भार्गव, कार्यक्रम समन्वयक सिया राम यादव, इंद्र नारायण यादव, चंद्रशेखर प्रसाद, दामोदर मालाकार, मो कलीमउद्दीन, ब्रह्मदेव यादव, अवध नारायण मेहता, अशोक कुमार, हरि नारायण रजक, श्रीचंद्र प्रसाद गुप्ता, बलराम कुमार, रमेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version