एएनएम का कौशल विकास प्रशिक्षण आरंभ
फोटो-08कैप्सन- प्रशिक्षण प्राप्त करती एएनएम सरायगढ़ . प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भपटियाही में केयर इंडिया द्वारा प्रसव कार्य से जुड़े एएनएम के कौशल विकास के लिए 06 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षक बिंसी माधव व एकता मल्लिक द्वारा नर्सिंग बुनियादी प्रक्रिया, संक्रमण की रोक-थाम व नियंत्रण, सुरक्षित प्रसव का देख-भाल व प्रबंधन, प्रसव की […]
फोटो-08कैप्सन- प्रशिक्षण प्राप्त करती एएनएम सरायगढ़ . प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भपटियाही में केयर इंडिया द्वारा प्रसव कार्य से जुड़े एएनएम के कौशल विकास के लिए 06 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षक बिंसी माधव व एकता मल्लिक द्वारा नर्सिंग बुनियादी प्रक्रिया, संक्रमण की रोक-थाम व नियंत्रण, सुरक्षित प्रसव का देख-भाल व प्रबंधन, प्रसव की जटिलताओं का निदान, नवजात शिशु की देख-भाल, लेवर रूम की साफ-सफाई, प्रसव संबंधी अभिलेख व दस्तावेज तैयार करने आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है. प्रशिक्षण में स्वास्थ्य प्रबंधक हसीबुर्रहमान , एएनएम रानी कुमारी, मंजू कुमारी, लक्ष्मी देवी, नूतन कुमारी, भवानी कुमारी, नीलम कुमारी आदि शामिल हैं.