12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रद्धा व भक्ति के साथ मनाया गया सिखों के दशवें गुरु गुरुगोविंद सिंह महाराज का 358वां प्रकाश पर्व

महिला संगत की ओर से चले कीर्तन से पूरा वातावरण भक्ति रस में सराबोर हो उठा.

जो बोले सो निहाल-सत श्री अकाल, वाहेगुरु जी का खालसा-वाहेगुरु जी की फतेह के जयकारों से गूंजा वातावरण त्रिवेणीगंज अनुमंडल मुख्यालय के थाना रोड स्थित गुरुद्वारा सिंघ सभा में सोमवार को सतनाम वाहे गुरुजी गुरुवाणी के बोल के बीच खालसा पंथ के संस्थापक एवं सिखों के दशवें गुरु गुरुगोविंद सिंह महाराज का 358 वां प्रकाश पर्व श्रद्धा व भक्ति के साथ मनाया गया. इस मौके पर चल रहे गुरु ग्रंथ साहिब जी के सहज पाठ की समाप्ति हुई. शबद कीर्तन के साथ सुबह से ही श्रद्धालुओं ने मत्था टेका और मन्नत के लिए गुरुजी से अरदास विनती की. गुरुद्वारे में उत्सवी माहौल था. लोग एक-दूसरों को प्रकाश पर्व की बधाई दे रहे थे. महिला संगत की ओर से चले कीर्तन से पूरा वातावरण भक्ति रस में सराबोर हो उठा. शबद कीर्तन के बाद आरती की गई. मौके पर ज्ञानी पूरन सिंह ने गुरुग्रंथ साहिब का मुख्य वाक्य पढ़ा. जिसके बाद जो बोले सो निहाल-सत श्री अकाल, वाहेगुरु जी का खालसा-वाहेगुरु जी की फतेह आदि जयकारों से पूरा वातावरण गूंज उठा. इस अवसर पर सिख बन्धुओं ने प्रकाश पर्व को लेकर त्रिवेणीगंज वासियों को शुभकामनाएं दी. सरदार जवाहर सिंह ने कहा कि गुरुगोविंद सिंह जी महाराज आध्यात्मिक के साथ उच्च कोटि के संगठनकर्ता, जन्मजात सेनानायक, प्रतिभशाली विद्वान और सुधारक गुण के महान विद्वान थे. कार्यक्रम के उपरांत गुरु का अटूट लंगर बरताया गया. जिसमें श्रद्धालुओं ने एक पंगत में बैठकर गुरु का प्रसाद ग्रहण किया. इस अवसर पर मंजीत कौर, सतिंदर कौर, ज्योति कौर, सिंदर कौर, रंजीता कौर, गुरप्रीत कौर, रश्मि कौर, सिमरन कौर, नवदीत कौर, सुप्रीत कौर, लवप्रीत कौर, मीना कौर, हरभजन सिंह, जवाहर सिंह, गुरदीप सिंह, मन्नत सिंह, मोनू सिंह, तेजवीर सिंह, देवेंद्र सिंह, रंजीत सिंह, राजेंद्र सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें