सांसद ने किया पीडि़तों के बीच राहत का वितरण

फोटो-13कैप्सन- राहत सामग्री का वितरण करते कार्यकर्ताछातापुर. कटहरा पंचायत के नरहैया बस्ती में बीते सप्ताह हुई अगलगी से तबाह हुए पीडि़तों के बीच स्थानीय सांसद रंजीत रंजन की ओर से बुधवार को राहत सामग्री का वितरण किया गया. कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष शिशुपाल सिंह बच्छावत एवं सांसद प्रतिनिधि अरविंद कुमार यादव द्वारा मौके पर कुल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2015 8:03 PM

फोटो-13कैप्सन- राहत सामग्री का वितरण करते कार्यकर्ताछातापुर. कटहरा पंचायत के नरहैया बस्ती में बीते सप्ताह हुई अगलगी से तबाह हुए पीडि़तों के बीच स्थानीय सांसद रंजीत रंजन की ओर से बुधवार को राहत सामग्री का वितरण किया गया. कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष शिशुपाल सिंह बच्छावत एवं सांसद प्रतिनिधि अरविंद कुमार यादव द्वारा मौके पर कुल 11 परिवारों के बीच साड़ी,लूंगी आदि वस्त्रों का वितरण किया गया. इस दौरान पीडि़त आमना खातून, अमीना खातून ने कहा कि अगलगी की घटना में उनका सब कुछ जल कर राख हो गया बावजूद सरकारी स्तर से तत्काल राहत नहीं दी गयी. पीडितों ने कहा कि 11 में से मात्र नौ लोगों को 47 सौ रुपए की दर से सहायता राशि प्रदान की गयी. जबकि अनाज उपलब्ध नहीं कराया गया . मौजूद नेताओं ने सभी पीडितों को सरकारी स्तर से मिलने वाली सभी राहत सामग्री दिलवाने का आश्वासन दिया. मौके पर युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष अशफाक आलम, मो हसामूल, मो कामिल, मो बदरूज्जमा, मो अनवारूल आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version