अपराधियों ने भाजपा नेता की बाइक छीनी

जदिया. तीन बाइकों पर सवार छह अपराधियों ने अररिया-भपटियाही एसएच-76 पथ पर इंडेन गैस एजेंसी के समीप बुधवार को पिस्टल का भय दिखाकर भाजपा नेता की बाइक लूट ली. भाजपा जिला उपाध्यक्ष पवन कुमार अग्रवाल अपने छोटे पुत्र सोनू कुमार को साथ लेकर बाइक (बी आर -50/8393) से जदिया से त्रिवेणीगंज जा रहे थे. इसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2015 8:03 PM

जदिया. तीन बाइकों पर सवार छह अपराधियों ने अररिया-भपटियाही एसएच-76 पथ पर इंडेन गैस एजेंसी के समीप बुधवार को पिस्टल का भय दिखाकर भाजपा नेता की बाइक लूट ली. भाजपा जिला उपाध्यक्ष पवन कुमार अग्रवाल अपने छोटे पुत्र सोनू कुमार को साथ लेकर बाइक (बी आर -50/8393) से जदिया से त्रिवेणीगंज जा रहे थे. इसी बीच इंडेन गैस एजेंसी के समीप बाइक सवार अपराधियों ने उन्हंे ओवरटेक कर रुकने का इशारा किया. अपराधियों की मंशा भांप जैसे ही भाजपा नेता बाइक को जदिया की और घुमाये, वैसे ही अपराधियों ने उन्हों दोनों बगल से घेर लिया एवं पिस्टल का भय दिखा बाइक लूट ली. बाइक पर सवार सोनू से अपराधियों ने मोबाइल फोन भी छीन लिया. उसके बाद अपराधी त्रिवेणीगंज की ओर फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव ने अपराधियों का पीछा किया, लेकिन उन्हें पकड़ने में सफलता नहीं मिली.

Next Article

Exit mobile version