डाक कर्मियों का हड़ताल दसवें दिन भी जारी, किया प्रदर्शन
फोटो -6कैप्सन- प्रदर्शन करते डाक कर्मी प्रतिनिधि, सुपौलअखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के आह्वान पर डाक सेवकों की 10 मार्च से जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल गुरुवार को दस वें दिन भी जारी रही. गुरुवार को मुख्य डाक घर के समक्ष धरना पर बैठे डाक कर्मियों ने नंग-धड़ंग होकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे […]
फोटो -6कैप्सन- प्रदर्शन करते डाक कर्मी प्रतिनिधि, सुपौलअखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के आह्वान पर डाक सेवकों की 10 मार्च से जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल गुरुवार को दस वें दिन भी जारी रही. गुरुवार को मुख्य डाक घर के समक्ष धरना पर बैठे डाक कर्मियों ने नंग-धड़ंग होकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे संघ के प्रमंडलीय सहायक सचिव विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि वे लोग दस दिनों से मांगों के समर्थन में हड़ताल पर डटे हैं, लेकिन सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रहा.जब तक सरकार द्वारा उनकी जायज मांगों को मान नहीं लिया जाता, हड़ताल जारी रहेगी. प्रदर्शन में मो मुस्तफा कमाल, लालेश्वर प्रसाद साह, मो नईम, दिनेश कुमार, राम किशोर खड़गा, अशोक कुमार, वीरेंद्र कुमार, रामदेव राम, राम नारायण साह, लालदेव राम, शैलेंद्र कुमार, सत्य नारायण ठाकुर, मो अली हसन आदि शामिल थे.