शिक्षकों के रहमो करम पर निर्भर है पढ़ाई

फोटो-04केप्सन- विद्यालय में उपस्थित सभी बच्चों के साथ शिक्षक व रसोईयाप्रतिनिधि, छातापुर मध्य विद्यालय डहरिया में संचालित प्राथमिक विद्यालय मुसहरी टोला चकला में शैक्षणिक व्यवस्था भगवान भरोसे चल रही है. विभागीय स्तर से निगरानी नहीं होने के कारण जहां एमडीएम योजना में लूट मची है, वहीं पठन पाठन का कार्य शिक्षकों के रहमो करम पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2015 7:03 PM

फोटो-04केप्सन- विद्यालय में उपस्थित सभी बच्चों के साथ शिक्षक व रसोईयाप्रतिनिधि, छातापुर मध्य विद्यालय डहरिया में संचालित प्राथमिक विद्यालय मुसहरी टोला चकला में शैक्षणिक व्यवस्था भगवान भरोसे चल रही है. विभागीय स्तर से निगरानी नहीं होने के कारण जहां एमडीएम योजना में लूट मची है, वहीं पठन पाठन का कार्य शिक्षकों के रहमो करम पर निर्भर है. गत मंगलवार को विद्यालय में 10 बच्चों को ही मध्याह्न भोजन परोसा गया, जबकि छात्र उपस्थिति पंजी पर 32 छात्रों की उपस्थिति बनायी गयी थी. हैरत की बात है कुल 70 नामांकित बच्चों की पढ़ाई के लिए चार शिक्षक पदस्थापित हंै, जिनमें सहायक शिक्षक राम विलास यादव एवं फुलेश्वर सरदार ही मौजूद थे. पदस्थापित चार शिक्षकों में दो की अनुपस्थिति के बाबत सहायक शिक्षक राम विलास यादव ने बताया कि प्रधानाध्यापिका रीना कुमारी प्रशिक्षण में भाग लेने बीआरसी गयी हैं. सहायक शिक्षक विजय कुमार विवेका सीएल पर हैं. विद्यालय की पंजी में प्रधानाध्यापिका द्वारा 12 मार्च की तिथि में अवकाश के लिए आवेदन दिया गया था, जिसे कनीय शिक्षक ने ही स्वीकृति प्रदान की थी. मौजूद रसोइया उमदा देवी व रजिया देवी ने बताया कि वे तकरीबन दो वर्षों से दोनों विद्यालय के बच्चों के लिए संयुक्त रूप से भोजन बनाती हंै. मूल विद्यालय स्थल से बच्चों के साथ तकरीबन दो किमी दूरी तय कर संचालन स्थल तक पहुंचने की मजबूरी है.

Next Article

Exit mobile version