अधिकार से वंचित हैं पंचायत जनप्रतिनिधि

फोटो-02कैप्सन- धरना में शामिल जनप्रतिनिधि प्रतिनिधि, राघोपुरप्रखंड कार्यालय में लोहिया विचार मंच के बैनर तले पंचायत प्रतिनिधियों ने धरना दिया गया. अध्यक्षता चंपानगर पंचायत के सरपंच शिव नारायण संत ने की. उन्होंने कहा कि पंचायत जनप्रतिनिधियों को उनके अधिकार से वंचित रखा जा रहा है. पंचायत जनप्रतिनिधियों को बिना समुचित अधिकार दिये रामराज की कल्पना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2015 7:03 PM

फोटो-02कैप्सन- धरना में शामिल जनप्रतिनिधि प्रतिनिधि, राघोपुरप्रखंड कार्यालय में लोहिया विचार मंच के बैनर तले पंचायत प्रतिनिधियों ने धरना दिया गया. अध्यक्षता चंपानगर पंचायत के सरपंच शिव नारायण संत ने की. उन्होंने कहा कि पंचायत जनप्रतिनिधियों को उनके अधिकार से वंचित रखा जा रहा है. पंचायत जनप्रतिनिधियों को बिना समुचित अधिकार दिये रामराज की कल्पना नहीं की जा सकती है. बिना अधिकार प्रतिनिधि जन आकांक्षा पर खरे नहीं उतर पा रहे हैं. धरना के बाद शिष्टमंडल ने राज्यपाल को संबोधित मांगपत्र बीडीओ को सौंपा. मौके पर लोहिया विचार मंच के प्रमंडलीय अध्यक्ष दुखी लाल यादव, राज कुमार गुरमैता, वीणा देवी, बहादुर यादव, नजीर अहमद, जागो देवी, अंजनी देवी, राम कुमार राय, रंभा देवी, अशोक राय, विनोद मंडल, गुलाब सादा, राम चंद्र यादव आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version