वाहन समेत 35 कार्टन शराब जब्त

किसनपुर : पुलिस ने एनएच 57 पर टॉल प्लाजा के समीप गुरुवार की अहले सुबह स्कार्पियो समेत 35 कार्टन अंगरेजी शराब जब्त किया है. जब्त शराब को थाने लाया गया, जहां उत्पाद विभाग के अधिकारी व पुलिस ने जब्त शराब की सूची तैयार कर रहे थे. बताया जाता है जब्त शराब नकली है, जो पटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2015 3:36 AM

किसनपुर : पुलिस ने एनएच 57 पर टॉल प्लाजा के समीप गुरुवार की अहले सुबह स्कार्पियो समेत 35 कार्टन अंगरेजी शराब जब्त किया है. जब्त शराब को थाने लाया गया, जहां उत्पाद विभाग के अधिकारी व पुलिस ने जब्त शराब की सूची तैयार कर रहे थे. बताया जाता है जब्त शराब नकली है, जो पटना से कोसी क्षेत्र में खपाये जाने के उद्देश्य से लाया गया था.

पुलिस को सूचना मिली कि अवैध शराब की एक बड़ी खेप बाहर से लायी जा रही है. सअनि इंद्रकांत झा के नेतृत्व में गश्ती दल द्वारा एनएच पर विशेष चौकसी बरती जा रही थी. इसी बीच टॉल प्लाजा के समीप खड़ी स्कार्पियो (बीआर06पी/1418) को देख कर पुलिस को शक हुआ. जब तक पुलिस उक्त वाहन के पास पहुंचती, चालक समेत गाड़ी में बैठे अन्य लोग भाग खड़े हुए. थानाध्यक्ष अनमोल कुमार ने बताया कि गश्ती दल ने जब्त वाहन की पीछली सीट से 35 कार्टन अवैध विदेशी शराब बरामद किया है.समाचार लिखे जाने तक पुलिस जांच में जुटी थी.

Next Article

Exit mobile version