भटके बच्चे को संस्था ने परिजनों से मिलाया

त्रिवेणीगंज : अररिया जिले के भरगामा थाना क्षेत्र से भटक कर त्रिवेणीगंज पहुंचे एक आठ वर्षीय बालक को ग्राम विकास परिषद ने गुरुवार को बच्चे के माता-पिता के हवाले किया. 13 मार्च को अपराह्न् में थाना क्षेत्र के बभनगामा गांव में एक अज्ञात बच्चे को देख कर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2015 3:37 AM
त्रिवेणीगंज : अररिया जिले के भरगामा थाना क्षेत्र से भटक कर त्रिवेणीगंज पहुंचे एक आठ वर्षीय बालक को ग्राम विकास परिषद ने गुरुवार को बच्चे के माता-पिता के हवाले किया. 13 मार्च को अपराह्न् में थाना क्षेत्र के बभनगामा गांव में एक अज्ञात बच्चे को देख कर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष मो नजीमउद्दीन ने स्वयंसेवी संस्था ग्राम विकास परिषद के सदस्यों को बुला कर बच्चे को उनके हवाले कर दिया. संस्था ने बच्चे को बाल कल्याण समिति सुपौल के सुपुर्द कर दिया, जहां से उसे बाल सुरक्षा गृह सहरसा भेज दिया गया.
खोजबीन के दौरान जब बालक के परिजनों को जानकारी मिली, तो उन्होंने ग्राम विकास परिषद के सदस्यों से संपर्क किया. गुरुवार को संस्था ने उक्त बालक को सहरसा से लाकर परिजनों को सौंप दिया. बालक अररिया जिले के भरगामा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरसिया गांव निवासी स्व जग ऋषिदेव का पुत्र सिंटू कुमार है. बच्चे की मां प्रमिला ने बताया कि 12 मार्च को प्रखंड क्षेत्र के जदिया स्थित अपने संबंधी के यहां शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर जा रही थी. इसी दौरान सिंटू उससे बिछड़ गया था.

Next Article

Exit mobile version