जिले में फर्जी शिक्षकों की भरमार: टीईटी संघ
सुपौल. टीइटी- एसटीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघ ने कहा है कि नियोजन इकाई और अधिकारियों की मिली भगत से बड़ी संख्या में फर्जी प्रमाणपत्र पर जिले में शिक्षक बन लोग नौकरी कर रहे हैं. संघ के अध्यक्ष नागमणि चौधरी ने कहा कि वर्ष 2012 से ही सैकड़ों फर्जी शिक्षक जिले में कार्यरत हैं. उन्होंने दो शिक्षकों […]
सुपौल. टीइटी- एसटीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघ ने कहा है कि नियोजन इकाई और अधिकारियों की मिली भगत से बड़ी संख्या में फर्जी प्रमाणपत्र पर जिले में शिक्षक बन लोग नौकरी कर रहे हैं. संघ के अध्यक्ष नागमणि चौधरी ने कहा कि वर्ष 2012 से ही सैकड़ों फर्जी शिक्षक जिले में कार्यरत हैं. उन्होंने दो शिक्षकों का नाम भी जारी किया है, जिनका टीइटी प्रमाणपत्र फर्जी है. संघ के शिष्ट मंडल ने पुलिस अधीक्षक से मिल कर वैसे अभ्यर्थियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाने का आग्रह किया है, जिनका टीइटी प्रमाणपत्र फर्जी पाया गया है. संघ का दावा है कि प्रत्येक नियोजन इकाई में 40 फीसदी से अधिक फर्जी अभ्यर्थी हैं. साथ ही जिन अभ्यर्थियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी गयी है, उन्हें गिरफ्तार किया जाये. शिष्ट मंडल में नागमणि चौधरी, संतोष कुमार, राज कुमार, सुमन कुमार आदि शामिल थे.