बदहाल है ऑटो पड़ाव, सुविधा नदारद

फोटो-05कैप्सन- जिला मुख्यालय स्थित सुविधा विहीन ऑटो पड़ाव प्रतिनिधि,सुपौल जिला मुख्यालय स्थित ऑटो पड़ाव में सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं है. यह अलग बात है कि यहां से प्रति वर्ष नगर परिषद को राजस्व मद में तीन लाख रुपये की प्राप्ति होती है. इन्हीं वजहों से ऑटो संचालकों ने नगर परिषद के कार्यपालक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2015 6:03 PM

फोटो-05कैप्सन- जिला मुख्यालय स्थित सुविधा विहीन ऑटो पड़ाव प्रतिनिधि,सुपौल जिला मुख्यालय स्थित ऑटो पड़ाव में सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं है. यह अलग बात है कि यहां से प्रति वर्ष नगर परिषद को राजस्व मद में तीन लाख रुपये की प्राप्ति होती है. इन्हीं वजहों से ऑटो संचालकों ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र लिख कर ऑटो पड़ाव में बुनियादी सुविधाएं बहाल करने की मांग की है. आवेदन में कहा है कि पड़ाव में शेड का निर्माण नहीं किया गया है. इसकी वजह से चालकों व यात्रियों को परेशानी होती है. ऑटो स्टैंड में शौचालय भी नहीं है. इससे विशेष कर महिला यात्रियों को परेशानी होती है. चालकों ने बताया कि ऑटो पड़ाव की स्थापना 1992 में की गयी थी. इस पड़ाव से करीब 250 ऑटो चलते हैं. कच्ची जमीन पर मौजूद स्टैंड में विशेष कर बारिश के मौसम में अधिक परेशानी होती है. थक-हार कर ऑटो चालकों ने अपने बूते पड़ाव में मिट्टी भराई का काम शुरू कर दिया है. इस बीच नगर परिषद ने अखबार में विज्ञापन देकर वित्तीय वर्ष 2015-16 के वार्षिक बजट के लिए लोगों से सुझाव मांगा है. विज्ञापन से प्रेरित होकर ऑटो चालक व मालिकों ने नगर परिषद से ऑटो पड़ाव को सुविधा संपन्न बनाने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version