विधायक ने किया सड़कों का शिलान्यास

फोटो-03कैप्सन- शिलान्यास करते विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव.सरायगढ़. विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव ने शनिवार को प्रखंड क्षेत्र की चार अलग -अलग सड़कों का शिलान्यास किया. भपटियाही बाजार के समीप एसएच-76 से एनएच 57 तक सड़क के विशेष मरम्मत कार्य, भपटियाही अस्पताल से बीएन कॉलेज तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य, मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत जगत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2015 6:03 PM

फोटो-03कैप्सन- शिलान्यास करते विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव.सरायगढ़. विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव ने शनिवार को प्रखंड क्षेत्र की चार अलग -अलग सड़कों का शिलान्यास किया. भपटियाही बाजार के समीप एसएच-76 से एनएच 57 तक सड़क के विशेष मरम्मत कार्य, भपटियाही अस्पताल से बीएन कॉलेज तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य, मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत जगत नारायण मेहता घर से वैसा हाट, राम लखन मेहता के घर से कामत टोला तक पथ निर्माण कार्य, जिसकी लागत 236.52 लाख तथा पथ की लंबाई 2.80 किमी है. दाहुपट्टी गांव में पीडब्लूडी सड़क से एनएच-57 तक तथा नारायणपुर मंडल टोला से एनएच-57 तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष अंजू देवी, बैद्यनाथ प्रसाद यादव, मुखिया उपेंद्र प्रसाद यादव, सुनीता देवी, सूर्य नारायण मेहता, सुरेश प्रसाद सिंह, सुभाष यादव, विजय यादव, कार्यपालक अभियंता रंधीर राम, सहायक अभियंता नीरज कुमार सिंह, जगदेव पंडित, गौतम गिरी, विजेंद्र मुखिया सहित जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version