शिक्षिका ने किया प्रधान के साथ दुर्व्यवहार
निर्मली (सुपौल). मरौना प्रखंड के मध्य विद्यालय बड़हरा के प्रधान शिक्षक के साथ विद्यालय की एक शिक्षिका द्वारा शनिवार को दुर्व्यवहार किया गया. इस संबंध में प्रधान शिक्षक मो अतीकुर रहमान ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सतीश कुमार श्रीवास्तव को आवेदन दिया है. इसमें कहा गया है कि शिक्षिका कुलसुम को मध्याह्न भोजन योजना का विद्यालय […]
निर्मली (सुपौल). मरौना प्रखंड के मध्य विद्यालय बड़हरा के प्रधान शिक्षक के साथ विद्यालय की एक शिक्षिका द्वारा शनिवार को दुर्व्यवहार किया गया. इस संबंध में प्रधान शिक्षक मो अतीकुर रहमान ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सतीश कुमार श्रीवास्तव को आवेदन दिया है. इसमें कहा गया है कि शिक्षिका कुलसुम को मध्याह्न भोजन योजना का विद्यालय प्रभारी नहीं बनाये जाने को लेकर शिक्षिका एवं उसके पति व उसके भाई द्वारा गाली-गलौज करते हुए जाने से मारने दी धमकी दी गयी. घटना को लेकर विद्यालय शिक्षा समिति की बैठक बुलायी गयी. विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों ने शिक्षिका के इस व्यवहार की निंदा की. प्रधान के आवेदन के आधार पर थाना कांड संख्या 49/15 दर्ज किया गया है.