संवर्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम से अनुपस्थित रहते हैं प्रतिभागी!

फोटो-01केप्सन- संवर्धन प्रशिक्षण में शामिल प्रतिभागीछातापुर. उच्च विद्यालय सुरपतगंज में चल रहे संवर्धन प्रशिक्षण की सिर्फ खानापूर्ति हो रही है. सप्ताह में दो दिन शनिवार एवं रविवार को दो पाली में प्रशिक्षण दिया जा रहा है. 20 दिसबंर से शुरू इस प्रशिक्षण को 05 अप्रैल तक चलाया जाना है. प्रशिक्षण में पूर्णता प्राप्त करने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2015 7:03 PM

फोटो-01केप्सन- संवर्धन प्रशिक्षण में शामिल प्रतिभागीछातापुर. उच्च विद्यालय सुरपतगंज में चल रहे संवर्धन प्रशिक्षण की सिर्फ खानापूर्ति हो रही है. सप्ताह में दो दिन शनिवार एवं रविवार को दो पाली में प्रशिक्षण दिया जा रहा है. 20 दिसबंर से शुरू इस प्रशिक्षण को 05 अप्रैल तक चलाया जाना है. प्रशिक्षण में पूर्णता प्राप्त करने के लिए उपस्थिति अनिवार्य है. बावजूद उपस्थिति के नाम पर कागजी खानापूर्ति की जा रही है. इसके लिए प्रपत्र पर उपस्थिति इस तरह से दर्ज की जाती है, ताकि उसे किसी भी समय बदला जा सके. प्रशिक्षण में सौ प्रतिभागियों को शामिल किया गया है. उपस्थिति में मनमानी का खुलासा तब हुआ, जब सात मार्च को बिहार शिक्षा परियोजना से पहुंचे एसएलओ भारत भूषण ने औचक निरीक्षण कर सौ में से 89 प्रतिभागियों को अनुपस्थित पाया. एसएलओ ने मामले से जिला शिक्षा कार्यालय को अवगत कराया और उपस्थिति विवरणी पर टिप्पणी दर्ज की. रविवार को प्रशिक्षण में मौजूद प्रशिक्षक अशोक कुमार भगत, असीम कुमार ठाकुर , विजय कुमार शर्मा, कृष्ण कुमार ने बताया कि शिक्षकों को पूर्ण प्रशिक्षित करने हेतु प्रशिक्षण चलाया जा रहा है, जिसमें शिक्षकों की उपस्थिति जरूरी है.

Next Article

Exit mobile version