कोचिंग संस्थानों पर पुलिस रखेगी नजर
वीरपुर. 72 घंटे बीतने के बाद भी इंटर की अपह्रत छात्रा का का सुराग वीरपुर पुलिस को नहीं मिला. वहीं इस तरह की घटनाएं बढ़ने से अभिभावक परेशान हैं. पुलिस का मानना है कि प्राइवेट कोचिंग संस्थानों के कारण इस तरह की समस्याएं सामने आ रही है, क्योंकि इन संस्थानों पर किसी तरह की निगरानी […]
वीरपुर. 72 घंटे बीतने के बाद भी इंटर की अपह्रत छात्रा का का सुराग वीरपुर पुलिस को नहीं मिला. वहीं इस तरह की घटनाएं बढ़ने से अभिभावक परेशान हैं. पुलिस का मानना है कि प्राइवेट कोचिंग संस्थानों के कारण इस तरह की समस्याएं सामने आ रही है, क्योंकि इन संस्थानों पर किसी तरह की निगरानी नहीं होती है. डीएसपी डीएन पांडेय ने कहा कि विभिन्न ट्यूशन सेंटरों पर पुलिस को पैनी नजर रखने का आदेश दिया गया है. कोचिंग संस्थान चलाने के लिए संचालकों द्वारा लड़के -लड़कों को कई तरह की अनावश्यक छूट दी जाती है. इस वजह से ऐसी घटनाओं में इजाफा हुआ है. थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि अपहरणकर्ता की बहन अपह्रता के साथ ही पढ़ती थी. प्रथम दृष्टया यह मामला शादी की नीयत से भगा ले जाने का लगता है. लड़की की बरामदगी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.