बैंक खाता को आधार कार्ड से जोड़ना प्राथमिकता : डीएम

फोटो-09कैप्सन- बैठक में उपस्थित अधिकारीप्रतिनिधि, सुपौलसमाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में बुधवार को जिला परिषद अध्यक्ष अंजू देवी की अध्यक्षता में आधार कार्ड निर्माण एवं आधार कार्ड को बैंक खाता से जोड़ने की प्रगति की समीक्षा की गयी.बैठक में वरीय अधिकारियों के साथ-साथ बैंक अधिकारी एवं आधार कार्ड बनाने वाली एजेंसी भी उपस्थित थी. डीएम एलपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2015 8:04 PM

फोटो-09कैप्सन- बैठक में उपस्थित अधिकारीप्रतिनिधि, सुपौलसमाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में बुधवार को जिला परिषद अध्यक्ष अंजू देवी की अध्यक्षता में आधार कार्ड निर्माण एवं आधार कार्ड को बैंक खाता से जोड़ने की प्रगति की समीक्षा की गयी.बैठक में वरीय अधिकारियों के साथ-साथ बैंक अधिकारी एवं आधार कार्ड बनाने वाली एजेंसी भी उपस्थित थी. डीएम एलपी चौहान ने सभी एजेंसी को अपने निर्धारित प्रखंड में ही कार्य करने का निर्देश दिया.कहा कि मजदूरों एवं अन्य लोगों के बैंक खाते को आधार कार्ड से जोड़ना सरकार की प्राथमिकता है.मनरेगा जॉब कार्ड धारियों का भी बैंक खाता खोल कर आधार कार्ड से जोड़ना है.सभी एजेंसी को अधिक से अधिक किट्स लगा कर कार्य को तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया.साथ ही चेतावनी दी गयी कि एजेंसी एक दूसरे के क्षेत्र का अतिक्रमण नहीं करें.सभी एजेंसी को प्रत्येक शनिवार को प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया.आधार कार्ड प्राप्त होने पर बैंक के खाते से जोड़ने के लिए संबंधित बैंक को भेजा जायेगा. डीएम श्री चौहान ने निर्देश दिया कि आधार कार्ड का निर्माण सार्वजनिक स्थल पर हो, ताकि सभी व्यक्ति आसानी से वहां पहुंच सके. जिला सांख्यिकी पदाधिकारी भीम शर्मा ने बताया कि विप्रो कंपनी का कार्य क्षेत्र सुपौल सदर, पिपरा, वसंतपुर शहरी क्षेत्र और निर्मली प्रखंड है.जबकि नेलसन एजेंसी का कार्य क्षेत्र त्रिवेणीगंज, छातापुर, प्रतापगंज और उर्मिला एजेंसी को किसनपुर, सरायगढ़, मरौना और बसंतपुर का ग्रामीण इलाका आवंटित किया गया है.जबकि सुपौल नगर परिषद को विप्रो और उर्मिला के बीच बांट दिया गया है.बैठक में डीडीसी हरिहर प्रसाद आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version