कुपोषण समाज के लिए है घातक
प्रतापगंज: प्रखंड के भवानीपुर दक्षिण पंचायत स्थित इस्लामपुर में बुधवार को जीविका सामुदायिक स्वास्थ्य एवं पोषण केंद्र का उद्घाटन बीडीओ अलीशा कुमारी एवं डीपीएम अमर शेखर पाठक ने किया. बीडीओ ने कहा कि कुपोषण महिलाओं एवं शिशुओं के लिए एक बड़ी समस्या है. जीविका द्वारा गर्भवती धात्री महिलाओं एवं शिशुओं के कुपोषण को दूर करने […]
प्रतापगंज: प्रखंड के भवानीपुर दक्षिण पंचायत स्थित इस्लामपुर में बुधवार को जीविका सामुदायिक स्वास्थ्य एवं पोषण केंद्र का उद्घाटन बीडीओ अलीशा कुमारी एवं डीपीएम अमर शेखर पाठक ने किया. बीडीओ ने कहा कि कुपोषण महिलाओं एवं शिशुओं के लिए एक बड़ी समस्या है. जीविका द्वारा गर्भवती धात्री महिलाओं एवं शिशुओं के कुपोषण को दूर करने के लिए चलाया जा रहा अभियान सराहनीय कदम है.
जीविका के स्वास्थ्य पोषण प्रबंधक रजनीश कुमार ने कहा कि यह कार्यक्रम पूरी तरह समूहआधारित है और हमारे स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं ही इसकी लाभुक हो सकती हैं. समूह से जुड़ी गर्भवती, धात्री महिलाओं के साथ -साथ एक हजार दिन तक के बच्चों का कुपोषण दूर करना ही इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है. समूह से जुड़ी गर्भवती, धात्री महिलाओं को इस केंद्र से मात्र 10 रुपये में प्रत्येक दिन तीन बार संतुलित आहार वाला भोजन दिया जायेगा. इसके निर्माण में प्रति लाभुक 47 रुपये खर्च आयेगा. प्रखंड में कुल 12 केंद्र खुलेंगे. बसंतपुर प्रखंड में 12 केंद्र खुलेंगे. मौके पर नील कमल चौधरी, सर्वेश शाही, प्रिय रंजन कुमार, विकास कुमार राव, गुलाम कौशर जर, रूबी कुमारी, रोहित कुमार झा, स्वाति सुमन, सुनील कुमार, आलोक कुमार, सुदीप कुमार राय, लाल बाबू यादव, शोभाकांत शर्मा आदि ने मौजूद थे. संचालन रजनीश कुमार ने किया. धन्यवाद ज्ञापन राजीव कुमार ने किया.