जले ट्रांसफॉर्मर को बदलने की मांग
सुपौल. सदर प्रखंड के रामदत्तपट्टी पंचायत के नेमुआ वार्ड नंबर चार निवासी कन्हैया कुमार चौधरी सहित अन्य ग्रामीणों ने सांसद रंजीत रंजन को आवेदन देकर वार्ड में जले ट्रांसफॉर्मर को बदलवाने का अनुरोध किया है. ग्रामीणों ने बताया कि घनी आबादी वाले नेमुआ वार्ड नंबर चार में पूर्व से लगा 25 केवीए का ट्रांसफॉर्मर जल […]
सुपौल. सदर प्रखंड के रामदत्तपट्टी पंचायत के नेमुआ वार्ड नंबर चार निवासी कन्हैया कुमार चौधरी सहित अन्य ग्रामीणों ने सांसद रंजीत रंजन को आवेदन देकर वार्ड में जले ट्रांसफॉर्मर को बदलवाने का अनुरोध किया है. ग्रामीणों ने बताया कि घनी आबादी वाले नेमुआ वार्ड नंबर चार में पूर्व से लगा 25 केवीए का ट्रांसफॉर्मर जल जाने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित है. ट्रांसफॉर्मर जलने की सूचना पूर्व में ही विभागीय अधिकारियों को दे दी गयी, बावजूद अब तक ट्रांसफॉर्मर बदलने की दिशा में किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गयी है. ग्रामीणों ने उक्त स्थल पर 100 केवीए का नया ट्रांसफॉर्मर लगवाने का सांसद से अनुरोध किया है.