जिप अध्यक्ष ने किया दुकानों का शिलान्यास
वीरपुर. जिला परिषद की जमीन पर गोल चौक के समीप 14 लाख 70 हजार की लागत से बनने वाले पांच दुकानों के भवन निर्माण का शिलान्यास गुरुवार को जिप अध्यक्ष अंजू देवी ने किया. गोल चौक से उत्तर वीरपुर थाने के सामने डिस्ट्रीक बोर्ड सुपौल की एक एकड़ दो डिसमिल जमीन है. इस पर जिला […]
वीरपुर. जिला परिषद की जमीन पर गोल चौक के समीप 14 लाख 70 हजार की लागत से बनने वाले पांच दुकानों के भवन निर्माण का शिलान्यास गुरुवार को जिप अध्यक्ष अंजू देवी ने किया. गोल चौक से उत्तर वीरपुर थाने के सामने डिस्ट्रीक बोर्ड सुपौल की एक एकड़ दो डिसमिल जमीन है. इस पर जिला परिषद के सौजन्य से बेरोजगार युवकों एवं अतिक्रमण हटाओ अभियान में विस्थापित हुए व्यवसायियों को पुन: बसाने के उद्देश्य से भवन का निर्माण होना है. जिप अध्यक्ष अंजू देवी ने बताया कि अर्थाभाव के कारण फिलहाल पांच दुकान, एक शौचालय एवं दो पेशाब घर के साथ सीढ़ी बनाने के कार्य का शुभारंभ किया गया है. भविष्य में अन्य दुकानों का निर्माण कर शहर के सौंदर्यीकरण पर जोर दिया जायेगा. मौके पर डीडीसी हरिहर प्रसाद, कार्यपालक अभियंता धरीक्षण राम, सहायक अभियंता निर्मल कुमार सिन्हा, सतीश चंद्र सिंह, जिला परिषद सदस्य गीता देवी, कामता प्रसाद गुप्ता, प्रमोद गुप्ता आदि मौजूद थे.