विधानसभा घेराव की सफलता पर विमर्श
किसनपुर. बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक गुरुवार को संघ के प्रखंड अध्यक्ष राकेश रंजन की अध्यक्षता में उच्च विद्यालय में हुई. बैठक में नियोजित शिक्षकों की समस्या और इसके निदान समेत 31 मार्च को पटना में होने वाले विधानसभा घेराव पर विचार-विमर्श किया गया. वक्ताओं ने सरकार की दोहरी नीति की आलोचना की. […]
किसनपुर. बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक गुरुवार को संघ के प्रखंड अध्यक्ष राकेश रंजन की अध्यक्षता में उच्च विद्यालय में हुई. बैठक में नियोजित शिक्षकों की समस्या और इसके निदान समेत 31 मार्च को पटना में होने वाले विधानसभा घेराव पर विचार-विमर्श किया गया. वक्ताओं ने सरकार की दोहरी नीति की आलोचना की. कहा कि जब तक उन्हें उनका वाजिब हक नहीं दिया जाता, आंदोलन जारी रहेगा. बैठक में संघ के सचिव परमानंद प्रभाकर, अंजार आलम, रामधारी शर्मा, खुर्शीद आलम, पवन कुमार, सतनजीव झा, सिकेंद्र कुमार, राजेश पाल, सुगंधा कुमारी, सोनी कुमारी, महावीर कुमार, सोनू कुमार, प्रशांत कुमार, समीर कुमार आदि उपस्थित थे.