बेड खरीदने का दिया निर्देश

फोटो-05कैप्सन- बैठक में मौजूद एसडीओ व अन्य.त्रिवेणीगंज. रेफरल अस्पताल परिसर में बुधवार को रोगी कल्याण समिति की बैठक अनुमंडल पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार झा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में अस्पताल के रोगी वार्ड में क्षतिग्रस्त बेड पर चर्चा की गयी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आरपी रमण ने कहा कि 30 बेड में 13 बेड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2015 7:02 PM

फोटो-05कैप्सन- बैठक में मौजूद एसडीओ व अन्य.त्रिवेणीगंज. रेफरल अस्पताल परिसर में बुधवार को रोगी कल्याण समिति की बैठक अनुमंडल पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार झा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में अस्पताल के रोगी वार्ड में क्षतिग्रस्त बेड पर चर्चा की गयी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आरपी रमण ने कहा कि 30 बेड में 13 बेड के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण परेशानी हो रही है. अनुमंडल पदाधिकारी ने बेड खरीदने का निर्देश देते हुए एक कमेटी का गठन करने का निर्देश दिया. 13 अदद मेट्रेस कवर का भी अनुमोदन किया गया. अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि शल्य कक्ष को पूरी तरह सुसज्जित होना चाहिए. बैठक के बाद उन्होंने शल्य कक्ष का निरीक्षण किया. मौके पर बीडीओ प्रशांत कुमार, राज कुमार झा, पवन अग्रवाल, कमल ठाकुर, लेखापाल आशीष कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version