37 किलो गांजा व 27 लीटर नेपाली शराब जब्त
इस कार्रवाई में तस्कर मौके से फरार हो गये
वीरपुर. एसएसबी 45वीं बटालियन के सतना व शैलेशपुर बीओपी के संयुक्त विशेष नाका दल ने तस्करी के 37 किलो गांजा व 27 लीटर नेपाली देसी शराब को जब्त किया है. इस कार्रवाई में तस्कर मौके से फरार हो गये. जब्त गांजा और शराब को भीमनगर पुलिस को सौंप दिया गया है. जानकारी देते हुए एसएसबी 45वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट जगदीश कुमार शर्मा ने बताया कि सीमा पर होने वाली तस्करी को रोकने के लिए एसएसबी द्वारा दैनिक प्रचालन गतिविधियों के साथ समय-समय पर सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर विशेष नाका भी लगाया जाता है. इस कड़ी में मंगलवार को सतना व शैलेशपुर बीओपी के संयुक्त विशेष नाका पार्टी ने अंतरराष्ट्रीय बार्डर पीलर संख्या 204/2 के समीप भारत में कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा नेपाल से लाये जा रहे अवैध शराब व गांजा बरामद किया गया. हालांकि घने कोहरे की वजह से तस्कर मौके से फरार हो गये. तस्करों द्वारा फेंकी गयी बोरियों में से 37 किलोग्राम गांजा व 90 बोतल (27 लीटर) नेपाली देसी शराब बरामद की गयी, जिसे भीमनगर पुलिस को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है