डिग्री कॉलेज में प्रायोगिक परीक्षा का मामला उलझा
सुपौल. प्राचार्य पद पर विवाद की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहे डिग्री कॉलेज में इंटर परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा का मामला उलझ कर रह गया है. इस वजह से आक्रोशित छात्रों ने गुरुवार को कॉलेज के समक्ष थोड़ी देर के लिए सड़क जाम कर दिया. बाद में जिला शिक्षा पदाधिकारी जाहिद हुसैन के आश्वासन […]
सुपौल. प्राचार्य पद पर विवाद की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहे डिग्री कॉलेज में इंटर परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा का मामला उलझ कर रह गया है. इस वजह से आक्रोशित छात्रों ने गुरुवार को कॉलेज के समक्ष थोड़ी देर के लिए सड़क जाम कर दिया. बाद में जिला शिक्षा पदाधिकारी जाहिद हुसैन के आश्वासन पर जाम समाप्त हुआ. प्राचार्य पद पर दो लोगों की दावेदारी की वजह से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा डिग्री कॉलेज के इंटर परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र जिला मुख्यालय स्थित बीएसएस कॉलेज को बना दिया गया. यह जानकारी मिलते ही परीक्षार्थी आक्रोशित हो उठे और बीएसएस कॉलेज परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने से इंकार कर दिया. डीईओ श्री हुसैन ने मामले की सूचना समिति को देकर मार्ग निर्देशन की मांग किया है. श्री हुसैन ने बताया कि समिति से परीक्षा केंद्र वापस डिग्री कॉलेज को बनाने का आग्रह किया गया है. वहीं विवाद समाप्त करने के उद्देश्य से बीएसएस कॉलेज के प्राचार्य को डिग्री कॉलेज केंद्र का केंद्राधीक्षक बनाने की अनुमति मांगी गयी है. ताकि छात्रों की परीक्षा बिना किसी अवरोध के पूरा हो सके.