प्रभावित परिवार के बीच राहत सामग्री वितरित

फोटो -12कैप्सन- राहत सामग्री प्रदान करते भाजपा नेता सरायगढ़. भाजपा नेता सचिन माधोगडि़या ने रविवार को प्रखंड के पिपराखुर्द पंचायत पहुंच कर वज्रपात से प्रभावित परिवार के बीच राहत का वितरण किया तथा पीडि़त परिवार को ढांढस बंधाया. भाजपा नेता ने पीडि़त बैद्यनाथ पौद्दार को कंबल, धोती, साड़ी, लुंगी, गमछा आदि के साथ-साथ नगद राशि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2015 7:03 PM

फोटो -12कैप्सन- राहत सामग्री प्रदान करते भाजपा नेता सरायगढ़. भाजपा नेता सचिन माधोगडि़या ने रविवार को प्रखंड के पिपराखुर्द पंचायत पहुंच कर वज्रपात से प्रभावित परिवार के बीच राहत का वितरण किया तथा पीडि़त परिवार को ढांढस बंधाया. भाजपा नेता ने पीडि़त बैद्यनाथ पौद्दार को कंबल, धोती, साड़ी, लुंगी, गमछा आदि के साथ-साथ नगद राशि भी दी. इस अवसर पर भविलाल शर्मा, त्रिवेणी पौद्दार, रंजीत कुमार रजक, चंदेश्वर शर्मा, कृष्णा सिंह, अशोक सिंह, रामदेव सिंह, देव किसुन मंडल, श्याम सुंदर शर्मा आदि उपस्थित थे.गौरतलब है कि शुक्रवार की मध्य रात्रि बारिश के दौरान हुई बज्रपात की घटना में बैद्यनाथ पौद्दार के घर आग लग गयी.इस अगलगी की घटना में श्री पौद्दार के घर समेत अन्य घरेलू सामग्री जल कर राख हो गया.

Next Article

Exit mobile version