केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीति के खिलाफ कांग्रेसियों ने दिया धरना
फोटो -6कैप्सन- धरना को संबोधित करते जिला उपाध्यक्षप्रतिनिधि, सुपौलकेंद्र सरकार की किसान विरोधी नीति, भूमि अधिग्रहण अध्यादेश एवं काला धन वापसी जैसे मुद्दों को लेकर कांग्रेस कमेटी द्वारा सोमवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों में धरना-प्रदर्शन किया. इस क्रम में प्रखंड कांग्रेस कमेटी सुपौल के तत्वावधान में सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मण […]
फोटो -6कैप्सन- धरना को संबोधित करते जिला उपाध्यक्षप्रतिनिधि, सुपौलकेंद्र सरकार की किसान विरोधी नीति, भूमि अधिग्रहण अध्यादेश एवं काला धन वापसी जैसे मुद्दों को लेकर कांग्रेस कमेटी द्वारा सोमवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों में धरना-प्रदर्शन किया. इस क्रम में प्रखंड कांग्रेस कमेटी सुपौल के तत्वावधान में सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मण झा की अध्यक्षता में कांग्रेस जनों द्वारा धरना व प्रदर्शन किया गया. मौके पर राष्ट्रपति के नाम लिखित 14 सूत्री मांगों का ज्ञापन प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा गया. ज्ञापन में वर्तमान भूमि अधिग्रहण अध्यादेश को रद्द करने, विदेशों में जमा काला धन वायदे के मुताबिक वापस लाने, महंगाई पर अंकुश लगाने, सहरसा -फारबिसगंज रेलखंड में आमान परिवर्तन कार्य शीघ्र पूर्ण कराने, वंचित उपभोक्ताओं को राशन कार्ड उपलब्ध कराने, सरकारी अस्पतालों में व्याप्त कुव्यवस्था को दूर करने, धान खरीद में बिचौलिया परंपरा को समाप्त करने, रसोई गैस की होम डिलिवरी सुनिश्चित करने, लोहिया नगर में ओवरब्रिज का निर्माण करने आदि मांगें शामिल हैं. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष प्रो विमल कुमार यादव, जितेंद्र कुमार झा, नंद कुमार चौधरी, कृष्णमोहन झा, नरेश मिश्र, ईद मोहम्मद, अभय तिवारी, कलीमउद्दीन, संजीव यादव, गगन ठाकुर, पीतांबर पाठक, मो बदरूद्दीन आदि उपस्थित थे.