कुसहा पीडि़ता को मिला चेक
फोटो-05कैप्सन- चेक प्रदान करते एसडीओवीरपुर. वर्ष 2008 की कुसहा त्रासदी में मृतक के आश्रितों को अनुमंडल पदाधिकारी चंदन चौहान ने सोमवार को एक-एक लाख का चेक दिया. एसडीओ के कार्यालय वेश्म में फतेहपुर टोला निवासी फूलवती देवी व तुलसीपट्टी निवासी मंजु देवी को राशि दी गयी. चेक प्राप्त करने के उपरांत मंजु रो पड़ी. उसका […]
फोटो-05कैप्सन- चेक प्रदान करते एसडीओवीरपुर. वर्ष 2008 की कुसहा त्रासदी में मृतक के आश्रितों को अनुमंडल पदाधिकारी चंदन चौहान ने सोमवार को एक-एक लाख का चेक दिया. एसडीओ के कार्यालय वेश्म में फतेहपुर टोला निवासी फूलवती देवी व तुलसीपट्टी निवासी मंजु देवी को राशि दी गयी. चेक प्राप्त करने के उपरांत मंजु रो पड़ी. उसका कहना था कि कुसहा त्रासदी में उससे उसका सब कुछ छिन गया था. सहायता राशि से व्यवसाय कर परिवार का गुजर-बसर करेगी. मौके पर बसंतपुर सीओ अजय कुमार मिश्र मौजूद थे.