भूमि विवाद में मारपीट, एक दर्जन घायल
छातापुर. थाना क्षेत्र के झखाड़गढ पंचायत में मंगलवार को भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई. इसमें दोनों पक्ष के लगभग एक दर्जन लोग जख्मी हो गये. घायलों को पीएचसी लाया गया, जहां से 55 वर्षीय मो जमीर को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है. मो मुस्तकीम अपने आंगन […]
छातापुर. थाना क्षेत्र के झखाड़गढ पंचायत में मंगलवार को भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई. इसमें दोनों पक्ष के लगभग एक दर्जन लोग जख्मी हो गये. घायलों को पीएचसी लाया गया, जहां से 55 वर्षीय मो जमीर को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है. मो मुस्तकीम अपने आंगन में लगी फुस की घेराबंदी को दुरुस्त कर रहे थे. इसी बीच पड़ोस के मो सद्दीक मियां ने घेराबंदी को रोकना चाहा. उसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट हो गयी. इसमें मो अली हसन, मो जमीर, बीबी कमरून, मो मेहदी, मो कमाल, मो तबरेज, मो निजाम सहित दर्जन भर लोग जख्मी हो गये. थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने बताया कि दोनों पक्ष के लोग घायल हैं. प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है.