डीबीटीएल से जुड़े 93 फीसदी ग्राहक
सुपौल: सरकार द्वारा निर्धारित समय-सीमा के अनुरूप जिले में डीबीटीएल की प्रक्रिया फिलहाल बंद हो चुकी है. 31 मार्च तक प्राप्त आवेदनों के अनुसार, अब तक लगभग 93 फीसदी उपभोक्ताओं ने गैस कनेक्शन को पहल योजना से जोड़ा है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, जिले में 43764 उपभोक्ताओं में से 40535 ने डीबीटीएल फॉर्म जमा कराया […]
सुपौल: सरकार द्वारा निर्धारित समय-सीमा के अनुरूप जिले में डीबीटीएल की प्रक्रिया फिलहाल बंद हो चुकी है. 31 मार्च तक प्राप्त आवेदनों के अनुसार, अब तक लगभग 93 फीसदी उपभोक्ताओं ने गैस कनेक्शन को पहल योजना से जोड़ा है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, जिले में 43764 उपभोक्ताओं में से 40535 ने डीबीटीएल फॉर्म जमा कराया है.
जिले में गैस आपूर्ति को लेकर नौ एजेंसियां कार्यरत हैं. इसमें भारत गैस छातापुर, भारत गैस कर्णपुर, भवानी इंडेन त्रिवेणीगंज, शिव शक्ति इंडेन सिंहेश्वर व एचपी गैस की पिपरा, बसंतपुर, गणपतगंज (सिमराही), मरौना व किसनपुर में एजेंसी शामिल हैं. इसमें सबसे अधिक उपभोक्ता शिव शक्ति इंडेन के हैं. इसके 9081 उपभोक्ताओं में से 8172 ने डीबीटीएल कराया है. सबसे कम उपभोक्ता वाली एचपी गैस की किसनपुर एजेंसी में 1150 में से 1035 उपभोक्ता पहल से जुड़े हैं.
बाजार दर पर खरीदनी होगी गैस : पहल योजना से अब तक नहीं जुड़े उपभोक्ताओं को फिलहाल बाजार दर पर ही गैस खरीदनी होगी. ऐसे उपभोक्ता सब्सिडी का लाभ नहीं ले सकेंगे. सब्सिडी का लाभ पाने के लिए उपभोक्ताओं को पहल योजना से जुड़ना होगा. वे इसके लिए संबंधित एजेंसी में आवेदन कर सकते हैं. आवेदन को स्वीकृति के लिए आपूर्तिकर्ता कंपनी को भेजा जायेगा.
स्वेच्छा से सब्सिडी छोड़ने वालों का आंकड़ा नहीं
पहल योजना की शुरुआत के बाद प्रधानमंत्री के आह्वान पर कई उपभोक्ताओं ने स्वेच्छा से गैस सब्सिडी छोड़ने का निर्णय लिया. इसके लिए आवेदन भी किये गये, लेकिन ऐसे उपभोक्ताओं का कोई आंकड़ा जिला आपूर्ति शाखा अथवा एजेंसी के पास उपलब्ध नहीं है. जिला आपूर्ति पदाधिकारी रवि शंकर उरांव ने बताया कि सरकार द्वारा निर्देश प्राप्त होने के बाद सब्सिडी छोड़ने के लिए उपभोक्ताओं के बीच अभियान चलाया जायेगा. फिलहाल कोई भी उपभोक्ता इसके लिए संबंधित एजेंसी में आवेदन कर सकते हैं.