विकास योजनाओं की जांच की मांग
सुपौल. किसनपुर के पंचायत समिति सदस्य मो इजहार ने जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर बीआरजीएफ, 13 वीं वित्त एवं 14 वीं वित्त योजना के तहत किये गये विकास कार्यों की जमीनी जांच कराने की मांग की है. उन्होंने कई समस्याओं का जिक्र करते हुए कहा है कि एक पंचायत सेवक के पास चार-चार पंचायत का […]
सुपौल. किसनपुर के पंचायत समिति सदस्य मो इजहार ने जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर बीआरजीएफ, 13 वीं वित्त एवं 14 वीं वित्त योजना के तहत किये गये विकास कार्यों की जमीनी जांच कराने की मांग की है. उन्होंने कई समस्याओं का जिक्र करते हुए कहा है कि एक पंचायत सेवक के पास चार-चार पंचायत का प्रभार है. जो नियम संगत नहीं है.प्रखंड में पांच हजार से अधिक लोग राशन कार्ड से वंचित हैं. वहीं किसनपुर अंचल कार्यालय बिचौलियों से घिरा रहता है और बिचौलियों द्वारा ही कार्य संपादित होता है. उन्होंने बीडीओ के कार्यकलाप पर असंतोष व्यक्त करते हुए उनके स्थानांतरण की मांग की है.